कोरोना को लेकर फिर सतर्कता, काठाड़ी में फिर चैक पोस्ट स्थापित
लतीफ मोकलसर
महाराष्ट्र एंव केरल में बढ़ते कोरोनॉ के मामले पर राज्य सरकार एक बार फिर सजग हो गई है। बाड़मेर जिला कलेक्टर के निर्देश पर रविवार से गुजरात सीमा को जोड़ने वाली बॉर्डर पर एक बार फिर से काठाड़ी के पास चेक पोस्ट स्थापित कर दी है।बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं आईटीपीसीआर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।यह चेक पोस्ट प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुचारू रहेगी।चेक पोस्ट पर ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह पवार,ग्राम विकास अधिकारी बुधाराम,डॉ मुकेश कुमार पंवार, मेल नर्स भोमाराम भील,लेब टेक्नीशियन निरंजन दास,श्रवण कुमार,और कांस्टेबल धनाराम सउ अपनी सेवा दे रहे है।