नेशनल हाईवे 325 पर फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर एक युवक की मौके पर हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल, पुलिसकर्मियों ने निभाया अपना फर्ज, घायल को तुरंत प्रभाव से पहुंचाया अस्पताल
सिवाना(बाड़मेर) तेज रफ्तार से चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही बाइक सवार एक व्यक्ति की युवक की मौत हो गई, वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को करीब 3:45 बजे बालोतरा जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने नेशनल हाईवे 325 की थापन गांव के पास अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार अनोपसिंह पुत्र देवीसिंह निवासी थापन की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक अन्य व्यक्ति राजूसिंह पुत्र धुड़सिंह निवासी थापन का गंभीर हुआ घायल हो गया। इसी दर्मियान पुलिस थाना सिवाना के पुलिसकर्मी किसी जांच के सिलसिले में वहां से गुजर रहे थे वही घटना को देखते ही हेड कांस्टेबल पुरखाराम, कॉन्स्टेबल मोहनसिंह सोढा,जीवाराम ने अपना फर्ज निभाते हुए पहले घायल को तुरंत उपचार के लिए घायल पड़े युवक को तुरंत अपनी गाड़ी में लेकर उपचार के लिए बालोतरा अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर कर दिया, घायल का जोधपुर में उपचार चल रहा हैं।
घटना की सूचना मिलने पर सिवाना थानाधिकारी पेमाराम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया, पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।