हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिक उत्सव
लतीफ खान मोकलसर
मोकलसर(सिवाना) क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैला में विद्यालय वार्षिक उत्सव भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह मनाया जाता है। यह विद्यालय के लिए आकर्षण का केंद्र है ।इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । समारोह का आयोजन रा उच्च मा वि सैला में किया गया। कार्यक्रम पंचायत समिति सिवाना के प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान ओमा राम मेघवाल ने की कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि हनुमान राम चौधरी मुख्य प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सिवाना उप सरपंच हड़मता राम देवासी, नारायण सिंह, महेंद्रसिंह, छैलसिंह राजपुरोहित, मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजपुरोहित ने छात्रों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियो के महत्व को उजागर किया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय लाल ने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि हर वर्ष इस विद्यालय से छात्राएं गार्गी पुरस्कार और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित होती रही है हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है। विद्यालय के होननार और सभी प्रकार की गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य और मुख्य प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम द्वारा सम्मानित किया गया भामाशाहओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विद्यालय के पूर्व व्याख्याता हस्ताराम ने अपने विषय इतिहास में बोर्ड परीक्षा में 100में 100 अंक लाने वाले 11 विद्यार्थियों को 5500 रुपये परितोषित स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान कर अनुकरणीय कार्य किया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य किया। विद्यालय के स्टाफ व्याख्याता पप्पा राम, वअ गिला राम,सुजाराम बारड, दशरथ सिंह, सुखदेव, शिक्षक खिलाड़ी बेरवा, रामनिवास मेहरा, मानसिंह, वासुदेव परमार,जोगराज राजपुरोहित,मादाराम, दीपक कुमार मीणा, मौजूद रहे प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राणा राम गर्ग ने किया।