राहुल गांधी की मकराना जनसभा की तैयारियां शुरू
नागौर: राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन के साथ नागौर प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, केबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक मुकेश भाखर, रामनिवास गवाड़िया समेत प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार शाम को किसान समाज के आराध्य देवता वीर तेजाजी मन्दिर सुरसरा के दर्शन कर आगामी 13 फरवरी को दौरे को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इसी मंदिर में राहुल गांधी 13 फरवरी को किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां से वे इस रास्ते के बीच सुरसुरा में लोक देवता तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन कर धोक लगाएंगे।
राहुल गांधी के नागौर दौरे को लेकर सभी तैयारियों का दायित्व प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी देख रहे है। उस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने राहुल गांधी की नागौर के मकराना रैली को सफल बनाने का उन्होंने आह्वान किया और ज्यादा से ज्यादा किसानों एवं कांग्रेसजनों को उपस्थित रहने की प्रेरणा दी।