ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते पानी की हौदियां पड़ी खाली
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के पिपलून गांव में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते गांव में पशुओं के पीने के पानी की हौदियां कई महीनों से सूखी पड़ी है। ग्रामीणों की माने तो मुख्य टंकियों से जुड़े पशुओं के पीने के पानी की हौदियां तक के कनेक्शन जलदाय विभाग के कार्मिकों द्वारा लंबे समय से काट दिए गए हैं जिसके चलते गर्मी के मौसम में पशुओं को पीने के पानी की समस्या हो रही है, ग्रामीणों द्वारा विभाग को अवगत करवाने के बावजूद पशुओं के लिये पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। वही ग्रामीण मूलसिंह भायल ने बताया कि गांव की मुख्य 2 टंकियां बनी हुई हैं जिनसे ऑवर फ्लो होकर व्यर्थ पानी बह रहा है लेकिन पशुओं के पीने के लिए गांव के चौहटे में बनी तीनों हौदियां सुखी पड़ी हैं। पानी होते हुए भी पशुओं के लिये पानी नही मिल रहा हैं भामाशाह द्वारा कभी कभार डलवाया जाता हैं जो आदे दिन भी नही चलता। ग्रामीण वासना राम ने बताया कि ग्राम पंचायत व जलदाय विभाग के अधिकारियों को हौदियों तक आने वाली पानी की पाईप लाइन को ठीक करने को लेकर कई बार अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक पाइप को ठीक नहीं किया गया है। वही बताया कि आना वाला समय गर्मी का हैं पानी की सुविधा नही मिलने पर पशुओं के लिये परेशानी बढ़ेगी।