सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल की अनुशंषा से सिणेर में पीएचसी स्वीकृत होने से ग्रामीणों ने आभार जताया
सिवाना: ग्राम पंचायत सिणेर में मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल की अनुशंषा से पीएचसी की घोषणा करने पर ग्रामीणों से खुशी जताते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया। सिणेर सरपंच तारकंवर ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से सिणेर में पीएचसी हेतु कोशिश कर रहे थे आखिर में विधायक ने ग्राम पंचायत सिणेर को सौगात दी ।वर्तमान में सिणेर ग्राम के चारो ओर गांव है जो छोटे मोटे काम के लिए सिणेर आते हैं सिणेर धारणा, देवपुरा, बालीयाना, गुलाबपुरा, जेतमालनगर, भाखरपुरा, अन्नपूर्णा नगर, नाल आदि का सेंटर पॉइंट है। इस पीएचसी से सभी गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। सिणेर सरपंच सहित समस्त ग्रामवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया।