चंपावाडी जैन मंदिर की 20वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई
रिपोर्ट: महेश कुमार जैन
सिवाना कस्बे के मोकलसर रोड के चंपावाडी परिसर में स्थित श्री सीमधंर स्वामी जिन मंदिर, श्री जिनकुशलसूरी दादावाड़ी एवं साध्वी चंपाश्रीजी म सा के गुरु मंदिर की 20वी ध्वजारोहण वर्षगांठ रविवार को खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वर जी महाराज आदि ठाणा की निश्रा में हर्षोल्लास से मनाई गई।
श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्री चंपाश्रीजी स्मारक ट्रस्ट के तत्वाधान चंपावाडी परिसर में रविवार को आयोजित समारोह के तहत प्रातः खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिन मणिप्रभ सुरीश्वर जी महाराज साहब आदि ठाणा एवं जिनमंदिर, दादावाड़ी व गुरु मंदिर के कायमी ध्वजारोहण के लाभार्थी परिवारों एवं नवकारसी भोजन के लाभार्थी परिवारों का ट्रस्ट मंडल द्वारा स्वागत किया गया।
नवनिर्मित स्वागत व जिन कुशलसूरी प्रवासी भवन का लोकार्पण आचार्य प्रवर की निश्रा में किया गया।
तत्पश्चात सत्तरभेदी पूजन का कार्यक्रम संगीतकारों द्वारा भक्तिभाव माहौल में आयोजित किया गया। समारोह के पंडाल में जिन मंदिर के वार्षिक चढावे की बोलियां बोली गई एवं चढ़ावे की बोली के लाभार्थियों, नवनिर्मित स्वागत व जिन कुशलसूरी प्रवासी भवन के लाभार्थी परिवारों का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहूमान किया गया।
इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य प्रवर ने साध्वी चंपाश्री जी के दिव्यशीश से चंपावाडी परिसर की दिन दुगनी व रात चौगुनी हो रही प्रगति की प्रशंसा करते हुए इसमें ट्रस्ट मंडल के फाउंडर व वर्तमान ट्रस्टीयो के योगदान व परिश्रम की प्रशंसा करते हुए चंपावाडी की निरंतर प्रगति की शुभकामनाए दी।
आचार्य प्रवर ने चंपावाडी ट्रस्ट के वर्तमान ट्रस्टीयो व वर्किंग कमिटी के सदस्यों को भगवान महावीर के आदर्शों व उपदेशों का अनुसरण कर ट्रस्टी बनने की योग्यता अनुरुप खानपान, दिनचर्या, अपना जीवन चरित्र एवं समाज के प्रति अपना सरल आचरण भाव निहित रखने की प्रेरणा दी। आचार्य प्रवर ने ट्रस्टीयो के व्यवहार व समाज के प्रति उपकार को उनका आयना बतलाया।
मुनि मेहुलप्रभ सागर म सा ने जननी व जन्मभूमि को गुरु के समान बताते हुए परमात्मा की जिन वाणी व आदर्शों को जीवन में अपनाकर अपना जीवन धन्य बनाने की प्रेरणा दी।
स्थानकवासी श्रमण संघ के हितेश मुनि, प्रवर्तीनी साध्वी शशिप्रभा श्रीजी, धवल यशस्वी विमलप्रभा जी, कल्पलता श्रीजी म सा आदि ठाणा ने भी गुरु के प्रति निष्ठा एवं धर्म के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। विजय मुहूर्त में अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने संगीत की स्वरलहरियों एवं मंत्रोच्चार के साथ जिन मंदिर, दादावाडी व गुरु मंदिर के शिखर पर जय जयकारो की ध्वनि के साथ ध्वजारोहण किया। नवकारसी भोजन के लाभार्थी छाजेड़ परिवार का चंपावाडी ट्रस्ट मंडल द्वारा बहूमान भोजन पांडाल में किया गया। इस अवसर पर सकल जैन संघ की नवकारसी भोजन का आयोजन हुआ। दोपहर को जिन मंदिर में दादा गुरुदेव की पूजन का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव भुरचंद जीरावला, कोषाध्यक्ष रायचंद छाजेड़, ट्रस्टी महेश कुमार नाहटा, माणकचंद ललवाणी घेवरचंद धारीवाल, डुंगरचंद चोपडा, महेंद्र छाजेड वर्किंग कमिटी सदस्य साकलचंद जीरावला, जेठमल कवाड, पुखराज तातेड, धनराज संकलेचा, सुरेश फोफलिया, गौतम धारीवाल, नरेंद्र संकलेचा व समाज के डुंगरचंद भंसाली, खीमराज जिनाणी बागरेचा, प्रकाश बालड, भोमराज तातेड, बाबूलाल भंसाली, कमलेश छाजेड़, मोकलसर जैन संघ के तेजराज मालाणी, संतोकचंद श्री माल, भवरलाल गोलेछा, रमेश पारख, कमलेश बाफना सहित दर्जनों जैन धर्मावलंबीयो ने भाग लिया।