सिवाना(बाड़मेर): स्थानीय ब्लॉक सिवाना में गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन बसंत पंचमी ( 16 फरवरी ) को रा.बा.उ.मा.वि. सिवाना में आयोजित किया जायेगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने बताया की कक्षा 10 वीं में 75 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ को गार्गी तथा कक्षा 12 वीं में 75 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ को बालिका प्रोत्साहन योजना के अर्न्तगत सम्मानित किया जायेगा ।गार्गी व बालिका प्रोत्साहन योजना में चयनित बालिकाए अपने अभिभावको के साथ 12 बजे नियत समय पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय सिवाना में पहुंचना सुनिश्चित करावे ।