क्षत्रिय नवयुवक संघ द्वारा हीरक जयंती का हुआ आयोजन
रतिफ खान
मोकलसर(सिवाना): मोकलसर कस्बे क्षत्रिय नवयुवक संघ द्वारा हीरक जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम क्षत्रिय संघ के प्रांत अध्यक्ष मूलसिंह काठाड़ी , पादरू संघ के अध्यक्ष भेरूसिंह और मोकलसर उपसरपंच वीरेन्द्रसिंह बालावत के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । स्वर्गीय तनसिंह के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष मूलसिंह काठाड़ी ने व्यक्तित्व में संस्कारों के मेल से उच्च व्यक्तित्व का निर्माण होता हैं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालावत ने समाज के महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर समाज के प्रति अपने दायित्व निर्वाह की बात बताई । कार्यक्रम में जब्बरसिंह बालावत , अम्बेसिंह बालावत , देवेंद्रसिंह ,महेंद्रसिंह , गजेसिंह रमणिया और मूलसिंह मोकलसर , डूंगरसिंह भाटी सहित क्षत्रिय संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।