खेलों से शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का होता है विकास- बालावत
रतिफ खान
मोकलसर(सिवाना): के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ प्रतियोगिता का उद्घाटन ठाकुर वीरेंद्र सिंह बलावत द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन के मौके पर ठाकुर साहब द्वारा बताया गया कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए और खेल से शारीरिक बौद्धिक विकास होता है और खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है मनुष्य जीवन में खेल और मनोरंजन जीवन का एक भाग है प्रतियोगिता में पधारी हुई थी टीमों को धन्यवाद दिया गया और भामाशाह का बहुमान किया गया आयोजन कर्ता कमेटी को भी धन्यवाद दिया गया उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता का पहला मैच मोकलसर और लूदराडा के मध्य खेला गया जिसमें मोकलसर विजय हुआ दूसरा मैच समदड़ी और सिवाना के बीच हुआ जिसमें सिवाना विजय हुआ तीसरा मैच मोकलसर और रमणिया के बीच हुआ आयोजन कर्ता द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 नकद वह उपविजेता टीम को 11,000 रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
आयोजन में मोकलसर सरपंच घेवर चंद सैन भामाशाह में पूनमाराम प्रजापत जेठू सिंह बलावत भंवरलाल घांची ओम प्रकाश मांगीलाल भगवानाराम प्रजापत श्याम वैष्णव कस्तूरा राम ठेकेदार पुखराज सिंह गजेंद्र सुथार रणछोड़राम भंवरलाल घांची और समस्त टीमों के खिलाड़ी वह गांव के खेल प्रेमी उपस्थित थे