दुर्घटना के प्रति जागरूकता के लिए शिविर का हुआ आयोजन
मेली(सिवाना) मेली गांव के जीएसएस पर विद्युत दुर्घटनाओं को कम करने एवं उसके प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के साथ उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित शिकायतों के निवारण करने को लेकर डिस्कॉम की ओर से एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन हुआ। शिविर में सिवाना डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता रघुवीर मीणा ने बताया कि बुधवार को मेली जीएसएस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के साथ ही सुरक्षा उपायों सहित अन्य कई कार्य किए गये। अभियान में विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा की गयी एवं 33/11 केवी सब स्टेशन पर आयोजित शिविर में हाई रिस्क पॉइंट , ढीले तार , झुके पोल एवं मुख्य सड़कों से निकलने वाले तारों को दुरुस्त की समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के साथ अवगत करवाया। इस मौके पर मेली सरपंच भैराराम चौधरी, विद्युत विभाग के मोहन लाल राजस्व शाखा, तकनीकी सहायक लक्ष्मीनारायण, विभाग कर्मचारी राजू कटारियाँ सहित ग्रामीण उपस्थति थे।