रतिफ खान,मोकलसर
पीडी खातों के विरोध में ग्रामपंचायतों में तालाबंदी, सरपंच संघ के आह्वान पर सिवाना-समदड़ी में ग्रामपंचायतों में लगा ताला,पीडी खाता खुलने से सरपंचो के स्वतंत्र वित्तिय सवैधानिक अधिकार हो जाएगा खत्म, ग्रामपंचायतों के तालाबंदी से आमजन के रोजमर्रा के कार्य अटके।
राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के वित्तीय अधिकारों में कटौती के विरोध में इक्कीस जनवरी को मोकलसर कस्बे सहित क्षेत्र के सरपंचों ने अपने अपने ग्राम पंचायतों के ताले लगाकर विरोध किया । मोकलसर ग्राम पंचायत के सरपंच घेवरचंद सैन और बेरानाड़ी सरपंच अणसी देवी ने अपने अपने ग्राम पंचायत के मुख्य दरवाजों पर ताला राज्य सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों के वित्तिय अधिकारों में कटौती पर अपना विरोध प्रकट किया । इसी प्रकार काठाड़ी ,भागवा वी , भागवा रघुनाथ गढ़ , धीरा ,मांगी , सेला ,कुंडल सहित सभी पंचायतों में भी सरपंचों ने अपना विरोध प्रकट किया ।