सिणेर सरपंच ने विद्यार्थियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए
तगसिंह, सिवाना
सिणेर(सिवाना): कोरोना काल मे बन्द पड़ी स्कूल 9 से 12 तक सोमवार से खुलने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। पिछले 10 माह से अधिक समय से विद्यालय बन्द होने से समस्त विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जिसको लेकर लम्बे समय से इंतजार था जो सोमवार को खत्म होने पर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी के रूप में साफ झलक रहा था। सोमवार को रा उ मा विद्यालय सिणेर में स्कुल खुलने पर सरपंच प्रतिनिधि कोजराजसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बिना किसी तनाव से पढ़ाई करें। प्रधानाचार्य कृष्णपालसिंह नरावत ने कहा कि वीरान पड़े बगीचे में काफी लंबे समय से रौनक आई है। बन्द रहने की वजह से विद्यार्थियों को घबराने की आवश्यकता नही है। साथ ही में अपने स्वास्थ्य का खुद ध्यान रखना है। कुछ भी छिपाए नही और गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद गणपतसिंह राठौड़, पूर्व उप सरपंच तगसिंह सोलकी, हिंदूसिंह सिणेर, दीपसिंह, रिड़मलसिंह, गुलाबसिंह, शारीरिक शिक्षक भूराराम गुर्जर, मनोहरसिंह नरावत, गोरवकुमार सहित शिक्षक गण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।