राम मन्दिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग करे : राजपुरोहित
सिवाना(बाड़मेर): राम मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से शुरू हो चुका है। इसी के तत्वाधान में सिवाना के गुड़ानाल ग्राम में कोटेश्वर महादेव मन्दिर में प्रेम सभा सम्पन्न हुई। प्रेम सभा में सिवाना खंड के श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के सह संयोजक गौतम सिंह राजपुरोहित सिणेर ने सभी से अपील की ओर कहा की हमे प्रभु राम के मंदिर निर्माण में निधि समर्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है तो हमे भी इस भाग्यशाली काम से पीछे नहीं रहना है सभी को जितना हो सके अधिक से अधिक सहयोग करना है। प्रेम सभा में ही कोटेश्वर महादेव मठ के मठाधीश सत्यमगीरीजी महाराज ने 1लाख 11हजार 111 रुपए की घोषणा की, संतो महात्माओं के घोषणा करने का सिलसिला गढ़ सिवाना गादीपति पूज्य महंत नृत्यगोपाल रामजी महाराज 1लाख 11 हजार 111 की घोषणा करके प्रारंभ किया था जो निरंतर बढ़ रहा है प्रेम सभा में राम मंदिर निधि समर्पण समिति सिवाना के सह संयोजक अजयसिंह परमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक सतीश कुमार सोनी , गुडानाल ग्राम समिति के कोष प्रमुख चौथाराम देवासी मंडल संयोजक जोगेंद्र सिंह गुडानाल और समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।