पाऊँ गांव में पेयजल की पाइपलाइन में फंसी हुई जड़े निकाली
भगाराम, पादरु
पादरू (सिवाना): क्षेत्र के पाऊँ गांव में दस से दिनों से पेयजल सप्लाई ठप होने से पेयजल को लेकर ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था.ग्रामीणों की मांग पर पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने के लिए ग्राम पंचायत पाऊँ व जलदायविभाग द्वारा पेयजल लाइन का मरम्मत कार्य आरम्भ किया गया. जिससे पाइप लाइनों के बीच में जगह जगह जड़े फसी हुई जड़ो को बाहर निकाला गया. इस दौरान सरपंच वागाराम देवासी,भैराराम देवासी, जलदाय विभाग के पम्प चालक मंगलाराम माली व सोमाराम भील पेयजल लाईनों में फंसी हुई जड़ो को बाहर निकालने में सहयोग कर रहे हैं फिलहाल पेयजल लाइन का मरम्मत कार्य जारी रहेगा।