विद्यार्थियों व शिक्षको को कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन के लिए बाटे 525 नि: शुल्क किट
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के बालिका विद्यालय में भामाशाह द्वारा छात्राओं सहित विद्यालय अध्यापकों को वायरस से प्रोडक्शन हेतु 525 नि:शुल्क किट वितरण किये।कोरोना वायरस से प्रोडक्शन में मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये होम्योपैथिक की दवाईया का किट प्रत्येक विद्यार्थियों व शिक्षकों को वितरण किया गया।
सिवाना कस्बे के भामाशाह संपतराज चंदनमल जिनाणी बागरेचा परिवार सिवाना हाल बेंगलुरु के सहयोग से स्थानीय एस एम जैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना वायरस महामारी के दरमियान कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत 525 छात्राओं व विद्यालय के शिक्षको को कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन के साथ लगातार शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं उनके आत्मरक्षा के लिए स्थानीय तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में सिवाना व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा के नेतृत्व में बाबूलाल भंसाली, शांतिलाल देवासी एवं कविता सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैलाशसिंह राजपुरोहित ने विधालय के प्रत्येक विद्यार्थियों व शिक्षकों को नि:शुल्क किट वितरित किए गए। जिसमें 11 मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं कोरोना संक्रमण से प्रोटेक्शन हेतु होम्योपैथिक की 2 माह की दवाईया का किट प्रत्येक विद्यार्थियों व शिक्षकों को नि:शुल्क वितरित किए गई। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा ने सिवाना उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के साथ साथ शिक्षा, चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा सेवाभाव के साथ सराहनीय कार्य करने की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस महामारी से लड़ाई में और अधिक सतर्कता के साथ सेवा कार्य करने पर बल देते हुए संपूर्ण योद्धाओं का आभार व्यक्त किया एवं विद्यार्थियों को सरकारी गाइडलाइंस की पालना करने की नसीहत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, हाथों को सेनेटराईज करने एवं मुह पर हमेशा मास्क को लगाकर ही विधालय में प्रवेश व अध्ययन करने का अनुरोध किया। तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को सरकारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के उपायो को बताते हुए निर्बाध रूप से शिक्षण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए एवं भामाशाह परिवार व समाजसेवी महेश नाहटा का समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और प्रशासन व विद्यार्थियों का सहयोग व उत्साह वर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सांवरलाल व उपस्थित शिक्षकों ने भामाशाह संपतराज जीनाणी परिवार व समाजसेवी महेश कुमार नाहटा को स्थानीय प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान सहयोग प्रदान करने, हौसला बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया।