सिवाना विधायक के कांग्रेस सरकार पर भेदभाव के आरोप
सिवाना की जनता के लिए पानी की बड़ी समस्या, सरकार कर रही है भेदभाव : विधायक हमीर सिंह भायल
सिवाना(बाड़मेर):सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वर्तमान समय में सिवाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी पेयजल की समस्या है। वही बताया कि पानी की समस्या को लेकर पोकरण फलसूंड परियोजना बनी हुई हैं जिसको लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वही विधायक ने सरकार के मंत्रियों पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि कस्बे में पानी की समस्या को लेकर फैलियर ट्यूबवेल के प्रस्ताव मंत्री के पास पड़े हुए हैं पर समस्या समाधान हेतु कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, वही पोकरण फलसूंड का पानी नहीं मिलने से 57 गांव पानी से वंचित रह रहे हैं। वही विधायक ने आरोप लगाए हैं कि सिणधरी क्षेत्र के कई गांव में अभी भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। विधायक ने बताया कि विधानसभा में पानी की समस्या का मुद्दा उठाने के बावजूद भी समस्या समाधान हेतु सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
टिड्डी खतरे पर सरकार नही दे रही है ध्यान:
वही बताया कि वर्तमान समय में टिड्डी का जो प्रकोप चल रहा है उसको लेकर बताया कि वर्तमान समय में कई जगह बारिश होने से किसानों ने खेती भी की है ओर फसले अंकुरित हुई पर टिड्डी हमले से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
वही टिड्डी हमले की बड़ी आशंका को देखते हुए कहा कि उससे बड़ा नुकसान हो सकता है जिसके लिए राजस्थान सरकार को सारे साधन केंद्र की ओर से उपलब्ध करवाने के बावजूद भी बचाव के उपाय नहीं किये जा रहे हैं।
लोगों को नरेगा में नहीं मिल रोजगार:
वही विधायक ने सिणधरी क्षेत्र के भाटा से अलग हुई धूड़िया मोती सिंह व सिवाना के मेली ग्राम पंचायतों से अलग हुई खाखरलाई गांव के लोगों को नरेगा रोजगार नहीं मिल रहा है। वही विधायक ने कहा कि समस्याओं को लेकर कलेक्टर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी रोजगार को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।
कांग्रेस पर भेदभाव के लगाए आरोप:
विधायक ने कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि सिवाना विधानसभा में अभी तक एक किलोमीटर भी तड सड़क सैंक्शन नहीं की है साथ ही कई अन्य विधानसभाओं पर बड़ी संख्या में ट्यूबवेल खोदने के आदेश दिए हैं पर सिवाना विधानसभा में एक हैंडपंप तक नहीं दिया है। राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय विधायकों से झूठे वादे करके उनको कांग्रेस के साथ जोड़ रखा है ओर कांग्रेस में शामिल कर दिया लेकिन उनको मंत्री नहीं बनाया और अब वाड़ा बन्दी बंदी कर के रखे हुए हैं। वहीं सिवाना विधायक ने कांग्रेस सरकार में फुट होना भी बताया।