सिवाना कस्बे वासियो को पेयजल संकट से जल्द मिलेगी राहत: पकंज प्रताप सिंह
सिवाना(बाड़मेर): कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रतापसिह शुक्रवार को सिवाना क्षेत्र के दौरे पर रहे। वही स्थानीय उपखण्ड कार्यालय में पेयजल समस्या को समीक्षा बैठक का आयोजन किया। वही क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर बैठक में जलदाय विभाग अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी से भी चर्चा की गई। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी ने बताया की पानी की समस्या के समाधान हेतु विभागीय स्तर पर प्रयास कर दो स्वीकृत ट्यूबवेल खुदवाए गए हैं। दोनों में पर्याप्त मात्रा में पानी भी मिल गया है। जल्द ही विधुत कनेक्शन करवाकर आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही कस्बे में चार दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
वहीं पंकज प्रतापसिह मिडियाकर्मीयों से रूबरू होते हुए कहा की मेरा पहला सपना है कि सिवाना क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाना है। जिसको लेकर बताया कि बताया कि जलदाय मंत्री महोदय से 5 ट्यूबवेल सिवाना के लिये सैंक्शन करवाए थे जिसमें से 2 ट्यूबवेल सक्सेसफुल हो गई है उनमे पानी मिला है जिससे पानी की समस्या में निजात मिलेगा।वही बताया की दोनों ट्यूबेल व मूठली गांव में हाईडेंट बनने के बाद मे 15 लाख् लीटर पानी की व्यवस्था हो जाएगी, जिससे क्षेत्र के 152 चिन्हित अभावग्रस्त गांवो ढाणियों में पानी के टांके जीएलआर मे पानी की आपूर्ति हो जाएगी। वही टेंकरो से पेयजल आपूर्ति के लिए मूठली में पेयजल परियोजना लाइन पर वाटर हाईडेंट बनाकर वहां से टैंकरों में पानी भरकर सप्लाई करने की व्यवस्था की गई है।
पंकज प्रतापसिह ने बताया की मेरा सपना है कि मैने जिस तरह से प्रयास करके सिणधरी कस्बे में पानी लाया है उसी तरह से सिवाना कस्बे सहित क्षेत्र की जनता को भी जल्दी पानी मिल जाएगा। वही बताया की मूठली गांव तक पहुंचे पानी को सिवाना तक लाने के लिये परियोजना का अधूरे पड़े कार्य को पूरा करवाने के लिए भी जलदाय विभाग मंत्री को अवगत करवाया गया है बहुत जल्द पानी समस्या का निस्तारण कि बात कही। वही गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से बात कर तथा जलदाय विभाग के मंत्री से बात कर जल्द ही सिवाना में बरसों से चली आ रही पानी की समस्या से निजात मिलेगी।