लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए मददगार बना राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा संगठन
- सिवाना(बाड़मेर): कोरोना महामारी के दौर में सबसे अधिक नुकसान श्रमिक वर्ग का हुआ है। इन सभी तक मदद पहुंचाने के लिए कुछ युवा और उनकी संगठन बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं। प्रवासी मजदूर जिनके पास न रहने का कोई ठकाना है और न ही आय का कोई साधन, सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए कुछ संगठन मदद उपलब्ध करा रही हैं।
सिवाना कस्बे हर वर्ष लगने वाला शीतला माता मे काम पर आए श्रमिक कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण यहां पर फंस गए थे जैसे ही बसों का संचालन शुरू हुआ तो कुछ श्रमिक वहां से निकल गए। मेले में लगने वाले झूले वाले के ठेकेदार के साथ काम पर आई महिला श्रमिकों उनकी 12 बच्ची के साथ सिवाना फंस गई । चार महीने भामाशाह के राशनकिट के साहरे सिवाना में रही । इस बात की सूचना राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा सिवाना को लगने राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा संगठन ने गाड़ी किराए कर महिला श्रमिक सहित 12 साल की बच्ची को उनके घर अजमेर पहुंचाया । श्रमिक महिला ने बताया कि वह मेले में लगने वाले झुले के ठेकेदार के साथ काम पर आई थी बसों का संचालन होने पर ठेकेदार उन्हें सिवाना छोड़कर ही चला गया वही राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा गाड़ी किराया कर हमे अपने महिला अजमेर पहुंचा रहे है। महिला ने बताया कि वहीं हमारी मदद के लिए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंदन रामदेव व वरिष्ठ पत्रकार पारसरमल माली ने भी मदद की ।