मां 3 साल के बेटे से अलग रह ड्यूटी कर निभा रही है फर्ज
बाड़मेर की बेटी पाली जिले में कोविड-19 आइसोलेशन के लेबर वार्ड में दे रही है सेवाएं।
सिवाना(बाड़मेर) कोराना की महामारी में देश और दुनिया में संक्रमण के खतरे को लेकर सभी में डर देखने को मिल रहा है हर कोई इस बीमारी से बचाव को लेकर अपनी जुगत में लगा हुआ नजर आता है,इसका असर भी हमें देखने को मिल रहा है लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता आ रही है और संक्रमण न फैले इसके लिए लोग सतर्क भी रह रहे हैं, मगर जो दिन रात अपनों के लिए संक्रमित मरीजों के बीच रहकर उनकी सेवाएं दे रहे हैं उनको देश सलाम करता हैं।
ऐसे ही एक कोरोना वॉलिंटियर महिला नर्सिंगकर्मी जो पिछले 1 महीने से अपने 3 साल के बच्चे से दूर रहकर अपनी ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रही है आपको बता दें कि इंदु कटारिया पुत्र पुखराज कटारिया निवासी मेली जिला बाड़मेर जो वर्तमान में पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में नर्सिंग कर्मी के रूप में सेवाएं दे रही है। इंदु पिछले 3 साल से पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में कार्यरत हैं इस बार कोरोना महामारी के चलते इनकी कोविड-19 आइसोलेशन लेबर वार्ड में सेवाएं दे रही है, उन्होंने अपने बेटे को संक्रमण से दूर रखते हुए होटल में रहकर ड्यूटी पर जा रही है, वही अपने 3 साल के बच्चे व घर वालों से मिले करीब 1 महीने से अधिक समय हो चुका है, लेकिन घर वालों और अपने बच्चे से दूर रह कर ड्यूटी निभा रही हैं, वही इंदु ने बताया कि ड्यूटी पर रह कर अपना फर्ज निभाना यही पापा ने सिखाया है, इंदु के पिता पुखराज कटारिया वर्तमान में फौज में सेवाएं दे रहे हैं।