आहत को राहत के लिए कटिबद्ध अम्बेडकर विकास संस्थान
शाइन टुडे @सिवाना न्यूज़: वैश्विक महामारी कोविड-19 को फैलने से रोकने हेतु सरकार द्वारा घोषित लाॅक डाउन के दौरान अम्बेडकर विकास संस्थान सिवाना, भीम आर्मी सिवाना व राजस्थान मेघवाल परिषद् बाङमेर के संयुक्त तत्वावधान में जरुरतमंद व गरीब लोगों को भामाशाहों के सहयोग से खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती पर की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिवाना ब्लॉक के गरीब व जरुरतमंद परिवार को लाॅक डाउन के दौरान राशन व खाद्य सामग्री वितरण करना है। इस कार्यक्रम के दौरान पादरङी कला, कुशीप, थापन, खाखरलाई व मेली गांव में राशन सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर अखिलेश परिहार, ओमप्रकाश नामा, लक्ष्मण बोस, मेली सरपंच भैराराम चौधरी, विष्णू कटारिया आदि मौजूद रहे।