कोरोना महामारी से निजात के लिए श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा यज्ञ हवन कर की आराधना
सिवाना(बाड़मेर): कोराना महामारी के लेकर सरकारें अपनी ओर से संक्रमण न फैले और बचाव के उपायों को लेकर आमजन को घरों में रहने की अपील के साथ ही अपने हाथों को बार-बार धोने व घारो से बाहर नही निकले धारा 144 व लॉक डाउन की पालना को लेकर अपिल की जा रही है तो इसी बीच मानव जाति के कल्याण के लिए श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा यज्ञ हवन कर इस महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए ईश्वर से आराधना की जा रही है।
सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र सहीत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीमाली ब्राह्मण समाज लूणी कण्ठा महासभा द्वारा कोरोना महामारी को लेकर विश्वकल्याण की मंगल कामना लिए, मानव जाति एवं मानवता के कल्याणार्थ श्रीमाली ब्राह्मण समाज लुनीकंठा महासभा ,दुन्दाडा के आह्वान पर समूचे देश के समस्त श्रीमाली ब्राह्मण समाज एवं भगवद्भक्तों द्वारा 20 अप्रेल सोमवार प्रदोष पूण्य दिवस पर अपने-अपने गृह निवासो बालोतरा, समदङी, रोहट, दुन्दाङा सहित कई गांवो की 19 ईकाईयो ने उत्साह आनंद एवं भावमय ईश आराधना की गई है । श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने परमात्मा के चरणों में बड़े भाव से यज्ञ हवन, जप, तप के तहत विविध मंत्रों, स्तुतियों एवं गायत्री मंत्र, पंचाक्षर मंत्र, सुन्दर काण्ड , दुर्गा सप्तशती का अनुष्ठान किया ।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज लूणी कंठा महासभा, दुन्दाडा इस संकल्पित एवं सुनियोजित कार्यक्रम को अपनी उर्जस्वित से भूमिका से सफल बनाने के लिए लुनी कंठा अध्यक्ष अन्नू महाराज ने सभी सामाज के सदस्यों, ईकाईयो के अध्यक्ष व कार्यकारिणी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया उन्होंने कहा कि कोराना महामारी से सम्पूर्ण मानव जाति मुक्त होगी। समदङी श्रीमाली समाज अध्यक्ष अशोक व्यास ने भी सभी का आभार प्रकट किया, इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महामंत्री विनोद दवे, कोषाध्यक्ष माधोप्रसाद व्यास, समदङी अध्यक्ष अशोक व्यास समदङी पोतेदार अनिल व्यास महिलाओं ने भी सराहनीय भूमिका अदा की।