गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा, एक व्यक्ति की हुई मौत आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल।
- सिवाना उपखण्ड क्षेत्र के समदड़ी पंचायत समिति के छियाली गांव में आज गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं 4 महिलाओं सहित करीब 8 लोग घायल हो गए, जिसमें से गंभीर घायल चार लोगों को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया।
समदड़ी(बाड़मेर):समदड़ी क्षेत्र के छियाली गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की घटना को लेकर शंकरराम पुत्र नवारामजी जाति कलबी निवासी छियाली ने समदड़ी पुलिस थाने मे रिपोर्ट पेश कर बताया कि आज दोपहर को करीब 2 बजे के मेरा चचेरा भाई विजयराम पुत्र रामाराम निवासी छियाली ट्रैक्टर लेकर खेत में खाद की ट्रोली खाली करके वापिस खाद भरने हेतु खेत से घर पर आ रहा थे इसी दरमियान अचानक बीच रास्ते में सड़क पर गाय आ जाने से गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी खा गई, वहीं हादसे में मेरे चचेरा भाई विजयराम की मौत हो गई।
वही हादसे में करीब 8 लोग घायल हो गए जिसमें चम्पाराम पुत्र जेराराम जाति मेघवाल व बगदी देवी पत्नी पताराम जाति कलबी व अरविन्द पुत्र तुलसाराम जाति कलबी व कमला देवी पत्नी चतराराम जाति कलबी व मुकेश पुत्र केवलराम जाति कलबी व हंजा देवी पत्नी रामाराम जाति कलबी व दीपाराम पुत्र जेराराम जाति मेघवाल व प्यारी देवी पत्नी केवलराम जाति कलबी जिनको हादसे में गंभीर चोटें आयी। वहीं हादसे में घायल सभी से छियाली निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद घायलों को निजी वाहनों में समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया । जिनमें से चम्पाराम , बगदी देवी , अरविन्द व कमला देवी को गम्भीर घायलावस्था में बालोतरा रेफर किया गया हैं । तथा शेष मुकेश , हंजा देवी , दीपाराम व प्यारी देवी का समदड़ी के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज चल रहा हैं। वहीं घटना की सूचना पर एसडीएम प्रमोद सीरवी, तहसीलदार राकेश जैन, नायब तहसीलदार भंवर लाल मीणा, सीआई प्रेम प्रकाश समदड़ी अस्पताल पहुंचे वही घायलों से घटना को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, पुलिस ने डॉक्टरों से शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की।