शाइन टुडे@सिवाना, 1 अगस्त 2025
उप जिला अस्पताल सिवाना में शुक्रवार को “निक्षय पोषण योजना” के तहत टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवराज कड़वासरा एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा टीबी मरीजों को पोषण किट दी गई ताकि उपचार के साथ-साथ पोषण स्तर भी बेहतर किया जा सके।
इस कार्यक्रम में एस.टी.एस. धनपालसिंह ने मरीजों को टैबलेट वितरित की और स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी दी। वहीं, काउंसलर खीमाराम ने उपस्थित रोगियों और उनके परिजनों को जागरूक करते हुए कहा कि “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब मरीज नियमित इलाज के साथ सावधानियां भी बरतेंगे।
खीमाराम ने बताया कि खांसी यदि तीन सप्ताह से अधिक हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कफ की जांच जरूर करवाएं। जो मरीज टीबी का इलाज ले रहे हैं उन्हें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है – जैसे मास्क का उपयोग, साबुन से हाथ धोना, खुले में थूकने से बचना तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखना।
उन्होंने यह भी कहा कि टीबी से लड़ने के लिए पोषण युक्त भोजन का सेवन अत्यंत आवश्यक है। यदि हम सभी मिलकर टीबी मरीजों का सहयोग करें, जागरूकता फैलाएं और इलाज को पूरा करें, तो निश्चित ही “टीबी मुक्त भारत” का सपना साकार होगा।
इस दौरान उप जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ सुपरीटेंडेंट रोशनलाल माथुर, एस.एन.ओ. लालाराम के साथ समस्त स्वास्थ्यकर्मी और टीबी नियंत्रण से जुड़ी टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों और मरीजों को अपने मोहल्ले और आस-पड़ोस में भी टीबी से जुड़ी जानकारी साझा करने की अपील की गई।