छियाली ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद, मृतक के परिवार जनों को महाराष्ट्र से बुलाने में पंकज प्रतापसिंह आगे आये।
- मृतक के भाई ने शाइन टुडे पत्रिका से की वार्तालाप, स्थानीय नेताओं को जताया आभार। सियाली गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के हादसे में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु व 8 लोग हुए थे घायल, मृतक के परिवार जनों को महाराष्ट्र से बुलाने में पंकज प्रतापसिंह आये आगे।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र के छियाली गांव में बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के हादसे में छियाली निवासी विजयराम पुत्र रामाराम की मृत्यु हो गयी थी साथ ही करीब 8 लोग घायल भी हो गए थे। वही हादसें में रामाराम की पत्नी, पौती गंभीर घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं मृतक के परिवारजन महाराष्ट्र में व्यापार के हिसाब से रहते हैं। पीड़ित परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूटने पर परिवार ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खनन प्रकोष्ठ व कांग्रेस प्रत्यासी पंकज प्रतापसिंह से गुहार लगाई की इस दु:ख की घड़ी में हमें अपनों घर लाया जाये। जिस पर पंकज प्रतापसिंह ने तुरंत ही मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर व सिवाना उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाते हुए महाराष्ट्र से छियाली गांव आने की अनुमति दिलवाने की सिफारिश की। वही पंकज प्रतापसिंह के प्रयास से स्वीकृति मिलने पर महाराष्ट्र में रह रहे परिवार के सदस्य मोहन पुत्र रामाराम, तुलसाराम पुत्र रामाराम, बादामी देवी पत्नी तुलसाराम को राजस्थान आने की परमिशन मिली, वहीं मृतक के भाई मोहन ने बताया कि इस दु:ख की घड़ी में कांग्रेस नेता पंकज प्रतापसिंह ने हमारा बहुत बड़ा सहयोग किया जिससे हमें घटना के 24 घंटे के अंदर ही राजस्थान आने की परमिशन मिली। साथ ही मृतक के भाई मोहन ने बताया कि महाराष्ट्र में कुछ स्वीकृति को लेकर फॉर्मेलिटीज मेंं परेशानी आ रही थी, जिस पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तुरंत ही महाराष्ट्र सरकार को अवगत करवाया जिस पर समस्या समाधान के बाद महाराष्ट्र से राजस्थान आने की अनुमति मिल गई। वही मृतक के भाई ने शाइन टुडे पत्रिका को बताया कि इस दु:ख की घड़ी में बाड़मेर जिले के हमारे स्थानीय नेता नेताओं ने फरिश्ता बनकर हमारी मदद की है, साथ ही मदद के लिए आभार व्यक्त किया।