सिवाना(बाड़मेर)सिवाना क्षेत्र के पाऊं गांव में आज सवेरे करीब 6 बजे विवाहिता ने घर के आगे बने कुँए में कूद कर आत्महत्या कर दी। सिवाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पाऊँ गांव निवासी भानाराम भील ने रिपोर्ट पेश के बताया कि उनकी पुत्री रेखा देवी आयु 19 जिसकी काफी समय से तबियत ठीक नही रह रही थी, वही आज रविवार को सवेरे अपने पियर में घर के आगे बने कृषि कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना पर सिवाना पुलिस थानाधिकारी दाऊद खान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, वही घटना को लेकर सिवाना तहसीलदार शंकरराम गर्ग भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वही ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकलवाया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवाना राजकीय अस्पताल आये, जहां डॉक्टरों द्वारा बोर्ड बिठाकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया, वही मिली जानकारी के अनुसार मृतका रेखा देवी का करीब 6 माह पहले सायला निवासी दिनेश से विवाह हुआ था, विवाहिता करीब तीन दिन पहले ससुराल से पीयर आई थी, जिसने आज सवेरे कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी कोई खुलासा नही हुआ। घटना को लेकर सिवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।