सिवाना के निकटवर्ती ग्राम मेली में श्री भारती आदर्श विद्या मंदिर ने सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया। गांव की 75 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम ने महिलाओं के परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति दायित्वों पर जोर दिया। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेखा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि सुशीला वैष्णव समाजसेविका थीं। अध्यक्षता इंद्रा पंवार ने की और मंच संचालन आचार्या मीनू सोनी ने किया। आचार्या प्रियंका परमार ने प्रस्तावना में कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।प्रमुख सत्र एवं उद्बोधनआचार्या दिव्या शर्मा ने "कुटुम्ब प्रबोधन में महिलाओं का योगदान" विषय पर परिवार एवं समाज में महिलाओं की भूमिका रेखांकित की।
आचार्या ललिता चौधरी द्वारा आयोजित प्रश्नोतरी में महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता की। आचार्या विद्या कुमारी ने "देश की वर्तमान स्थिति में महिलाओं का योगदान" पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।समापन एवं संदेशकार्यक्रम के अंत में आचार्या विद्या जी द्वारा सभी को राष्ट्र, समाज एवं परिवार के प्रति सकारात्मक दायित्वबोध की प्रतिज्ञा दिलाई गई। कल्याण मंत्र के साथ समापन हुआ, जो महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था।
