ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने पर जताई खुशी

सिवाना(बाड़मेर): ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि संबंधी शर्ते हटाने पर सवर्ण समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया, प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण में विभिन्न अव्यवहारिक शर्तों को हटाकर केवल 8 लाख तक की कुल वार्षिक आय को ही आधार मानने की घोषणा की है। वही आज रविवार को सिवाना कस्बे के बस स्टेंड पर सवर्ण समाज के लोगो द्वारा पटाखे फोड़कर व मिठाई बाट कर खुशी जताई गई। श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के जितेंद्रसिंह गुड़ानाल ने बताया कि आरक्षण संबंधित जो विसंगतियां थी जिसमें सबसे बड़ी बाधा थी भूमि संबंधित रकबे क्षेत्र के हिसाब से अलग थे श्रीगंगानगर में उपजाऊ भूमि के अलग थे तो वही बाड़मेर-जैसलमेर में अलग थे जिसको लेकर सवर्णों की पीड़ा समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिए गए निर्णय पर आभार जताया।
सिवाना(बाड़मेर): ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि संबंधी शर्ते हटाने पर सवर्ण समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया, प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण में विभिन्न अव्यवहारिक शर्तों को हटाकर केवल 8 लाख तक की कुल वार्षिक आय को ही आधार मानने की घोषणा की है। वही आज रविवार को सिवाना कस्बे के बस स्टेंड पर सवर्ण समाज के लोगो द्वारा पटाखे फोड़कर व मिठाई बाट कर खुशी जताई गई। श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के जितेंद्रसिंह गुड़ानाल ने बताया कि आरक्षण संबंधित जो विसंगतियां थी जिसमें सबसे बड़ी बाधा थी भूमि संबंधित रकबे क्षेत्र के हिसाब से अलग थे श्रीगंगानगर में उपजाऊ भूमि के अलग थे तो वही बाड़मेर-जैसलमेर में अलग थे जिसको लेकर सवर्णों की पीड़ा समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिए गए निर्णय पर आभार जताया।
वही इस मौके पर गणपतसिंह गोलियां ने बताया की आर्थिक आधार पर जो आरक्षण था वह मात्र आय तक ही सीमित था, जो कि पूरे प्रदेश में सवर्णों के लिए बडी कुंठा बनी हुई थी, वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान सरकार ने सवर्णों के लिए बड़ी राहत देने का काम किया हैं राजस्थान सरकार के निर्णय को लेकर आभार जताया। वहीं इस मौके पर श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने राजस्थान सरकार को इस संबंध में विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल में बिल में संशोधन हेतु अपनी बात रखी थी, जिसको लेकर विधायक का भी आभार व्यक्त किया। वहीं इस मौके पर जितेंद्रसिंह भायल गोलियां, हुकुमसिंह गुड़ानाल, गणपतसिंह गोलियां, इंद्रसिंह देवन्दी, जितेंद्रपाल सिंह, जितेंद्रसिंह गुड़ानाल, सुरेंद्रसिंह पादरडी, देवकीनंदन, वीरसिंह सैला, पिंटूसिंह मवड़ी, मुकेश ओझा, चुनीलाल राजपुरोहित, पर्वतसिंह, दयालसिंह धारणा, श्ररणसिंह सिनेर, जबरसिंह राजपुरोहित, नरेंद्रसिंह भायल सहित राजपूत, राजपुरोहित व ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे ।