सिवाना। राजस्थान सरकार के नगरीय विकास को लेकर निरंतर प्रयासों के तहत शुक्रवार को सिवाना नगर पालिका क्षेत्र में 6 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले 18 नवीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि सिवाना क्षेत्र में अब तीन नगर पालिकाएं संचालित हैं और तीनों में ही वर्तमान सरकार द्वारा सतत विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से विकास कार्यों को लेकर किसी प्रकार की बजट की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
विधायक भायल ने बताया कि प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करता हूँ कि क्षेत्र में हाल ही में दो नई नगर पालिकाएं बनाई गई हैं, जिनमें करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उसी कड़ी में सिवाना में भी सीसी रोड, डामर रोड समेत कई निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं, जिनसे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में सिवाना नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन, भूमिगत केबल, और अमृतम-2 योजनांतर्गत पेयजल पाइपलाइन बदलने जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यों पर भी लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इन परियोजनाओं के पूरा होने पर सिवाना नगर पालिका बालोतरा जिले की सबसे विकसित पालिकाओं में शामिल हो जाएगी।शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन नाथजी की कुटिया और गुरु महाराज जी की गौशाला परिसर में किया गया, जहां नगरपालिका के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
