सिवाना। शाइन टुडे पत्रिका द्वारा प्रकाशित सिवाना मोबाइल नंबर डायरेक्टरी 2026 के बुक कवर का विमोचन शुक्रवार को स्थानीय विधायक हमीर सिंह भायल एवं उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधायक हमीर सिंह भायल ने “शाइन टुडे” के संपादक कमरुद्दीन को इस समाजोपयोगी एवं महत्वपूर्ण प्रकाशन हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शाइन टुडे द्वारा पूर्व में प्रकाशित सिवाना डायरेक्टरी 2018-19 आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई थी, और अब नया संस्करण भी क्षेत्रवासियों के लिए उतना ही लाभदायक रहेगा।
विधायक भायल ने कहा कि डायरेक्टरी में सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों, संस्थानों और व्यक्तियों के संपर्क विवरण शामिल किए गए हैं, जिससे आमजन के बीच संपर्क और संवाद को सशक्त बनाने का यह एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नवीन संस्करण भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और सिवाना क्षेत्र के विकास व जनसेवा में अहम भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर प्रकाशक कमरुद्दीन ने बताया कि इस डायरेक्टरी में सिवाना क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, कार्यालयों और संस्थाओं के संपर्क नंबर एक ही पुस्तक में उपलब्ध होंगे, जो आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान के संपर्क नंबर जोड़कर इस सामाजिक प्रयास में सहयोग दें।विमोचन समारोह के दौरान सोहनसिंह भायल, विशन सिंह भायल (पादरड़ी कल्ला), सिवाना पत्रकार संघ के अध्यक्ष कैलाश सिंह राजपुरोहित (घाणा), पत्रकार जितेंद्र माली एवं सुरेश कुमार बारूपाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
