सिवाना/बालोतरा: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) 2026 के अंतर्गत सिवाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन एवं स्वच्छ बनाने का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में विधायक हमीरसिंह भायल ने क्षेत्र के सभी जागरूक मतदाताओं से सक्रिय सहयोग की अपील की है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बीएलओ (Booth Level Officer) घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, ईएफ (EF) फॉर्म वितरण तथा डिजिटल एंट्री का कार्य कर रहे हैं। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।
विधायक भायल ने कहा कि जिला प्रशासन की इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रक्रिया में सभी मतदाता, प्रवासीजन, अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों तथा कार्यक्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक कर एसआईआर आवेदनों को ऑनलाइन करवाने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र की जागरूक जनता तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में उल्लेखनीय सुधार संभव है। इस राष्ट्रीय दायित्व के सफल संपादन हेतु उन्होंने सभी से सहयोग की विनम्र अपील की।
