(सिवाना)। आगामी विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारियों के क्रम में सिवाना विधानसभा क्षेत्र (AC 138) ने निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य में टॉप 10 स्थान हासिल किया है। यह सफलता निर्वाचन निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) सुरेंद्रसिंह खंगारोत के कुशल नेतृत्व और सहयोगात्मक टीम भावना पर आधारित कार्यशैली का परिणाम मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, ERO महोदय के निर्देशन में सिवाना क्षेत्र में मतदाता सूची सुधार और Enumeration Form (EF) वितरण-संग्रहण कार्य में उल्लेखनीय नवाचार किए गए हैं। जगह-जगह आयोजित विशेष कैंपों के माध्यम से नागरिकों को स्वयं अपना EF भरने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे सिवाना जिलेभर में अग्रणी रहा।ERO सुरेंद्र सिंह खंगारोत समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से AERO, PEEO और सुपरवाइजरों से सीधा संवाद कर कार्यों की समीक्षा करते हैं और टीम को मार्गदर्शन व प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। उनकी यही सक्रियता और समन्वय सिवाना को निर्वाचन तैयारियों में उत्कृष्ट श्रेणी में लाने में महत्वपूर्ण रही है।
सिवाना विधानसभा ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन, ERO सुरेंद्र सिंह खंगारोत के नेतृत्व में नवाचारों से मिला राज्य में टॉप 10 स्थान सिवाना
November 17, 2025
सिवाना विधानसभा ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन, ERO सुरेंद्रसिंह खंगारोत के नेतृत्व में नवाचारों से मिला राज्य में टॉप 10 स्थान
