सिवाना। सिवाना पुलिस थाने में नए थानाधिकारी चन्द्रसिंह ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना प्राथमिकता रहेगी। बिना हेलमेट आवागमन करने वालों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें यातायात से जुड़े नियम-कानून की जानकारी दी जाएगी।थानाधिकारी ने बताया कि रात्रि गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और बाजारों में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस-जन सहभागिता से ही क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था कायम की जा सकती है।
