सिवाना। राजकीय उप जिला अस्पताल सिवाना में रविवार से तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत हुई। छोटे बच्चों को जीवनभर की सुरक्षा देने वाले इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए कुल 22 चिकित्सा टीमें गठित की गई हैं, जो कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएंगी अभियान का शुभारंभ करते हुए पीएमओ डॉ. देवराज कड़वासरा ने अभिभावकों से विशेष अपील की कि पोलियो उन्मूलन में सहयोग देते हुए अपने बच्चों को बूथ पर लाएं व घर पहुंचने वाली टीमों को पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि “हर एक बच्चे को पोलियो की दो बूंद पिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। एक भी बच्चा छूटा, तो लक्ष्य अधूरा रह जाएगा अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए सुपरवाइजर, एएनएम, आशा सहयोगिनी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगातार फील्ड में मौजूद रहकर मेडिकल टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी टीमें चिन्हित क्षेत्रों में जाकर घर-घर दस्तक देकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगी, साथ ही जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस तीन दिवसीय अभियान में बच्चों के 100% कवरेज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने आसपास के बच्चों को भी अभियान का हिस्सा बनाने में सहयोग करें, ताकि सिवाना क्षेत्र पूरी तरह पोलियो मुक्त रह सके।
सिवाना 3 दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का प्रारंभ डॉ देवराज कड़वासरा ने बूथ संख्या एक सोलंकिया का बास विद्यालय से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया, डॉक्टर कड़वासरा ने बताया कि उप जिला अस्पताल सिवाना के अधीन कुल 21 टीमें कार्य करेगी जिसमें दो बूथ पर एवं 19 टीमें घर-घर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। विद्यालय संख्या एक के बूथ पर समाजसेवी श्रीमती कलावती माथुर ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया
इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रोशन लाल माथुर, नर्सिंग ऑफिसर गजेंद्रसिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अमीरखान, वैक्सीनेटर कुमारी ममता राजपुरोहित एवं श्रीमति लक्ष्मी देवी उपस्थिति रही।

