सिवाना विधान सभा क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर की रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग को अनुशंसा पत्र मिलने के बाद सिवाना में 10 नलकूप स्वीकृत हुए हैं। प्रत्येक नलकूप की औसत लागत 14 लाख 77 हजार रुपए है, और राशि विभाग को जारी कर दी गई है।विधायक हमीर सिंह भायल ने बताया कि जलदाय विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को क्षेत्र की पेयजल कमी से अवगत कराते हुए उन्होंने नए नलकूपों की स्वीकृति दिलाई। स्वीकृत नलकूप भगवा वी, भगवा आर, बालियाना, कुशीप, एवाडी मानजी, गेहूं वाली नाडी, भीलों की ढाणी हिंगलाज, देवड़ा, जूना बिजलीया, काटाडी जैसे गांवों में लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या का समाधान होगा।
भायल के निजी सहायक ने बताया कि बालोतरा जलदाय विभाग के अधिकारी
बाबूलाल मीना, जगदीशसिंह राजपुरोहित, सारथ सिदोलिया, अशोक विश्नोई जैसे जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा तकनीकी मदद समय पर उपलब्ध कराई जा रही है ताकि गर्मी से पहले पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। विधायक ने मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री तथा जलदाय मंत्री का बजट घोषणा और सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया है।यह पहल सिवाना क्षेत्र के लोगों के लिए स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
