सिवाना/समदड़ी। सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को जन–जन तक पहुंचाने के लिए चल रहा विधानसभा स्तरीय रथ शनिवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करमावास पहुंचा, जहां स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने रथ का स्वागत व अभिनंदन किया। सुभद्रा माता परिसर करमावास में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हमीरसिंह भायल ने रथ की विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।विधायक भायल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल एतिहासिक रहा है और सिवाना विधानसभा के लिए यह विशेष रूप से उपलब्धियों भरा समय रहा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पूरे सिवाना विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का ऐसा रोड स्ट्रक्चर खड़ा हुआ है, जिसमें अधिकांश मार्गों पर डबल लेन सड़कें स्वीकृत व निर्मित हुई हैं तथा राजस्व गांवों को पक्के सड़क मार्गों से जोड़ा जा रहा है।
भायल ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रथम छमाही बजट में भी सिवाना क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बजट जारी किया गया, जिसकी परियोजनाएं वर्तमान में धरातल पर तेजी से प्रगति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन पखवाड़ा रथ के माध्यम से पूरे पखवाड़े में हर गांव तक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है और आमजन से सुझाव भी लिए जा रहे हैं, जिन्हें आगे की नीतियों में समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, विभागवार अधिकारी–कर्मचारी, पूर्व विधायक कानसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बोराणा, स्थानीय सरपंच सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। रथ पर लगे प्रदर्शन सामग्री और जनसुनवाई से ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं और अपनी समस्याओं को लेकर जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
