किसानों के लिए सहकारी समितियां वरदान साबित : विधायक हमीर सिंह भायल
बालोतरा, 2 अक्टूबर। राजस्थान सरकार के सहकार सदस्यता अभियान पखवाड़ा (2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025) की शुरुआत आज ग्राम सेवा सहकारी समिति धीरा से विधायक हमीर सिंह भायल ने की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी समितियां किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। भायल ने बताया कि किसानों को खरीफ और रबी सीजन में साख सीमा के आधार पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही सहकारी समितियों के माध्यम से कृषक मित्र ऋण, मकान ऋण, दुकान ऋण जैसी कई सुविधाएं भी किसानों को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार हर ग्राम पंचायत में नई सहकारी समिति गठित करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके तहत 3000 से अधिक नई समितियों के गठन की तैयारी की जा रही है, जिससे आमजन को स्थानीय स्तर पर मिनी बैंक जैसी सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि सहकार सदस्यता अभियान के दौरान नए सदस्य जोड़ने, ग्राम पंचायतवार समितियों की मजबूती, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, आमसभा आयोजन, समय-समय पर ऑडिट करवाने, नई डेयरियों और मिनी बैंक खोलने, गोदाम निर्माण और भूमि चिह्नित करने जैसे कार्य भी किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसानों को हर संभव सुविधा समय पर दी जाए। किसानों की साख सीमा बढ़ाने, फसल बीमा कराने और कृषि अनुदान राशि का समय पर वितरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।इस अवसर पर बाड़मेर सीसीबी बैंक के एमडी पालीवाल, विशन सिंह, स्वरूप सिंह, अभय सिंह, अर्जुन सिंह, देवी सिंह, भीखा राम, सुरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।