राजस्थान सरकार के जनहितैषी ग्रामीण शिविर: विधायक भायल
मेली/सिवाना, शाइन टुडे,3 अक्टूबर।
राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए जनहितैषी सिद्ध हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने मेली व मूठली में आयोजित शिविरों का अवलोकन, निरीक्षण व परीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक भायल ने बताया कि शिविरों के माध्यम से आमजन को शासन की योजनाओं से सीधे लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने दोनों ग्राम पंचायतों में लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान आवासीय पट्टा, मंगला पशु बीमा, फसल बीमा, विश्वकर्मा पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पौधारोपण, आपसी सहमति से बटवारा, स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
शिविर में विशेष अभियान के तहत राजकीय कार्यालयों व भवनों के पट्टे वितरण पर विशेष ध्यान दिया गया। उपखंड क्षेत्र में चलाए जा रहे इस अभियान से आमजन को बड़ी राहत मिल रही है। विधायक भायल ने उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए कि आमजन को शीघ्र व सरल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहें।
शिविर में स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधि, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार रायचंद देवासी, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी हजारीलाल सहित सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।