ग्रामीण सेवा शिविर में अर्जुनराम को मिली मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की बड़ी सौगात
बालोतरा, 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान राज्य में शुरू किए गए ग्रामीण सेवा शिविर -2025 ने अर्जुनराम पुत्र चेंनाराम, निवासी ग्राम पंचायत पटाली नाड़ी, पंचायत समिति गिड़ा के लिए एक बड़ा वरदान साबित हुआ है। शिविर स्थल पर पहुंचे अर्जुनराम ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत अपना आवेदन प्रस्तुत किया। यह योजना ग्रामीण और गरीब वर्ग के कामगारों को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। शिविर में तुरंत कार्रवाई करते हुए अर्जुनराम का पंजीयन मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में सफलतापूर्वक किया गया। योजना के नियमानुसार, उनसे ₹100 की प्रीमियम राशि की कटौती की गई और उन्हें मौके पर ही पॉलिसी जारी कर प्रदान की गई। यह योजना पात्र आवेदनकर्ताओं को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद ₹3,000/- की मासिक पेंशन प्रदान करेगी। लाभार्थी अर्जुनराम ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह पेंशन 60 वर्ष के बाद शुरू होगी, जो वृद्धावस्था की उम्र में मेरे परिवार के लिए विशेष संबल प्रदान करेगी। अब हमें बुढ़ापे में किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने इस लोक-कल्याणकारी योजना के लिए राज्य सरकार का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।