ग्रामीण सेवा शिविर 2025 में पशुपालकों को मिली राहत, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से हुए लाभान्वित
बालोतरा, 2 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 ने ग्राम पंचायत पटाली नाड़ी, पंचायत समिति गिड़ा में पशुपालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। इस शिविर में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत अनेक लाभार्थियों को उनके पशुधन के लिए बीमा पॉलिसी जारी की गई। शिविर प्रभारी के कुशल निर्देशन में आयोजित इस सेवा शिविर में पशुपालन विभाग ने सफलतापूर्वक लाभार्थियों के कार्यों का संपादन किया। इस दौरान अमरु देवी पत्नी देवाराम, राई देवी पत्नी जगराम राम, सन्तु देवी पत्नी नरसिगदास, वीरों देवी पत्नी गंगा राम, बनू देवी पत्नी रवीन्द्र सिंह, तीजों देवी पत्नी देवाराम छह महिला पशुपालकों को योजना का सीधा लाभ मिला। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना राज्य सरकार की एक सफल और जनकल्याणकारी पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को आर्थिक संबल प्रदान करना है। इस योजना के तहत, बिमित पशुधन की अकाल मृत्यु होने की स्थिति में, पशु के बिमित मूल्य का भुगतान करके पशुपालक को हुए संभावित नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है। यह न केवल पशुपालकों की आय को सुरक्षित करता है बल्कि उन्हें पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित भी करता है।
लाभार्थियों ने इस अवसर पर राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि यह बीमा पॉलिसी उनके पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, जिससे वे बिना किसी चिंता के अपनी आजीविका चला सकते हैं। यह ग्रामीण सेवा शिविर सरकारी योजनाओं को सीधे आम जनता तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुआ है।