उत्कृष्ट, अद्वितीय, अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन,श्री राणीसा भटियाणीसा जन्मोत्सव महोत्सव सम्पन्न,मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम, भोग अर्पण, महाप्रसादी वितरण एवं फूलों से सजा मां का भव्य दरबार
जसोल। बालोतरा।श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में श्री राणीसा भटियाणीसा जन्मोत्सव महोत्सव का भव्य, दिव्य एवं अलौकिक आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर संपूर्ण मंदिर परिसर में भक्तिभाव का अद्भुत माहौल देखने को मिला।प्रातःकालीन मंगला आरती के पश्चात श्री राणीसा भटियाणीसा मंदिर सहित श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी एवं श्री काला-गौरा भैरुजी के मंदिरों में महाप्रसादी एवं छप्पन भोग का अर्पण किया गया। इस पुण्य अवसर का लाभ बालोतरा निवासी नीरज जैन द्वारा लिया गया।
कन्या पूजन एवं दक्षिणासंस्थान की ओर से कन्या पूजन का विशेष आयोजन हुआ। जसोल नगर पालिका सर्व समाज की कन्याओं का लाभार्थी परिवार द्वारा विशेष पूजन किया गया। पूजन के बाद कन्याओं को फल प्रसाद, अन्नपूर्णा प्रसाद एवं दक्षिणा वितरित की गई।
पुष्प सजावट एवं फल वितरण
मंदिर प्रांगण में स्थित समस्त मंदिरों की भव्य पुष्प सजावट की गई, जिससे सम्पूर्ण परिसर स्वर्गिक आभा से आलोकित हो उठा। इस दिव्य सजावट एवं फल प्रसाद वितरण का लाभ श्री अहान नायर सुपुत्र ममता छंगाणी - आनंद नायर निवासी मुंबई (हाल निवास दुबई) द्वारा लिया गया। जसोलधाम दर्शनार्थ पधारे श्रद्धालुओं को धर्मभाव के साथ फल प्रसाद वितरित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कलाकृतियांजन्मोत्सव के इस भव्य अवसर पर विविध कलाकारों ने अपनी कलाओं से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुष्कर से नगारची, हड़वा (शिव, बाड़मेर) से मांगणियार कलाकार, मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र, जसोल के गैर नृत्य कलाकारों सहित स्थानीय दमामी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
भव्य रात्रि जागरण एवं राति जोगा
जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण में रात्रि जागरण एवं समस्त मंदिरों में राति जोगा कार्यक्रम आयोजित हुए।स्थानीय भजनियों एवं दामामणियों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर मां जसोल की भक्ति में लीन कर दिया।
अभिजीत मुहूर्त में भव्य ध्वजारोहणमंदिर परिसर में अभिजीत मुहूर्त के शुभ अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के करकमलों से ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ।इस दौरान मां जसोल के दर्शनार्थ आए असंख्य भक्तगण मौजूद रहे।
वैदिक हवन एवं पूजन
ध्वजारोहण से पूर्व विशेष हवन पूजन का आयोजन हुआ, जिसे विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न करवाया गया। संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने मां जसोल के असंख्य भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु संकल्प के साथ हवन में विशेष आहुतियां अर्पित कीं।
विशेष अतिथि एवं जनसहभागिताइस भव्य आयोजन पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई, संस्थान सचिव गजेन्द्र सिंह जसोल, समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, लालसिंह असाड़ा, सूरजभान सिंह दाखा सहित मालाणी क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं असंख्य भक्तगण उपस्थित रहे।