प्रेम कुमार ने लूणी नदी में डुबने वालों का बचाने के लिए दिया साहस का परिचय,जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने प्रेम कुमार को किया सम्मानित।
बालोतरा, 29 अगस्त। उतर प्रदेश के निवासी प्रेम कुमार ने बुधवार को लूणी नदी में बोलेरो के पलटने से उसमें बैठी आठ सवारियों को बचाने के लिए साहस का परिचय देते हुए उन्हे बाहर निकाला।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने प्रेम कुमार के आपदा के अवसर पर नदी में छलांग लगा सवारियों को बचाने के लिए नये कपड़े और पारितोषित देकर सम्मानित किया।
प्रेम कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय उन्होने लगभग एक किलोमीटर तक नदी में तैरते हुए बीच नदी से सवारियों को बचा किनारे पर लाये। उन्होने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जहां आमजन दुर्घटना का विडियों बना रहे थे, उन्हे आगे आकर उन्हे बचाने का प्रयास करना चाहिये। जिन्दगी अनमोल है, जहां तक संभव हो सहायता करने का सार्थक प्रयास करें।