सिवाना उप जिला अस्पताल का निरीक्षण, गर्मी व मौसमी बीमारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा
सिवाना/बालोतरा
गर्मी और मौसमी बीमारियों की बढ़ती आशंका को देखते हुए शुक्रवार को उप जिला अस्पताल सिवाना का निरीक्षण आरसीएचओ (RCHO) जयपुर के निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद गर्ग ने किया। इस दौरान उनके साथ सीएमएचओ बालोतरा वाकाराम चौधरी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. गर्ग ने अस्पताल परिसर के जनरल वार्ड, लैब, हीट वेव वार्ड और नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (PMO) डॉ. देवराज कड़वासरा से आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण में गर्मी से निपटने हेतु किए गए प्रबंधों, मौसमी बीमारियों के लिए विशेष व्यवस्थाओं तथा अस्पताल में उपलब्ध 108 एंबुलेंस वाहनों की भी समीक्षा की गई।
डॉ. गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को मरीजों को समय पर दवा और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। यह निरीक्षण आगामी गर्मियों में संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के मद्देनज़र अस्पताल की तैयारियों को परखने की दृष्टि से किया गया।