बालोतरा में मेघवाल समाज का जिला स्तरीय महासम्मेलन 1 फरवरी को
बालोतरा, 31जनवरी 2026
मेघवाल समाज जिला बालोतरा द्वारा समाज की एकता, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के उद्देश्य से जिला स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह महासम्मेलन 1 फरवरी 2026 (रविवार) को मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान, मूंगड़ा रोड, बालोतरा में आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा। यह महासम्मेलन संत शिरोमणि रविदास जी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता को मजबूत करना, शिक्षा को बढ़ावा देना तथा सामाजिक बुराइयों को कम करना है। महासम्मेलन में शिक्षा सहयोग, भेदभाव एवं अत्याचार के विरुद्ध सामूहिक आवाज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा सामाजिक सुधार, युवाओं की भूमिका और शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। आयोजकों ने मेघवाल समाज के सभी समाजबंधुओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक जिला स्तरीय महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस कार्यक्रम के निवेदक समस्त मेघवाल समाज जिला बालोतरा हैं।

