शिक्षा के क्षेत्र में अंत्योदय फाउंडेशन का योगदान, विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण
सिवाना 30 जनवरी 2026
अंत्योदय फाउंडेशन के तत्वाधान में भामाशाह नरेश माहेश्वरी की ओर से महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या एक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित की गईं।कार्यक्रम के दौरान अंत्योदय फाउंडेशन के जिला संयोजक कैलाशसिंह राजपुरोहित घाणा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें निरंतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना फाउंडेशन की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।नोटबुक वितरण से विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों में सहूलियत मिलेगी और उनका मनोबल भी बढ़ेगा। संस्थापक महेंद्र मेहता ने बताया कि अंत्योदय फाउंडेशन समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए स्वेटर, चरण पादुका, अंगवस्त्र, एलईडी टीवी, स्टेशनरी, खिलौना बैंक जैसी सामग्री उपलब्ध करवा रहा है।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मीठालाल जीनगर ने अंत्योदय फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और अभिभावकों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी कम होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी फाउंडेशन विद्यालय के साथ इसी तरह सहयोग करता रहेगा।नोटबुक पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने शिक्षा को समाज के विकास की मजबूत नींव बताया। इस अवसर पर जितेंद्र माली, ब्लॉक संयोजक विक्रमसिंह राजपुरोहित घाणा, सुरेश कुमार बारूपाल, दुर्योधन प्रजापत,अध्यापक महेश कुमार त्रिवेदी,पंकज गहलोत,महेश कुमार, मीना कँवर,प्रियंका सक्सेना सहित शिक्षकगण,विद्यार्थी मौजूद रहें।
