सोशल मिडिया पर प्राप्त परिवेदनाओं पर त्वरित कार्यवाही एवं प्रतिक्रिया,मात्र 2 मिनट में त्वरित प्रतिक्रिया देकर बालोतरा पुलिस प्रदेश में अव्वल ।
बालोतरा/जयपुर: बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आमजन को कानूनों, नियमों की जानकारी, पुलिस की उपलब्धियों, सकारात्मक सामग्री का प्रसारण और आलोचनात्मक सामग्री / फेक न्यूज का खंडन करते हुए वास्तविक तथ्यों से आमजन को अवगत कराने, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24X7 निगरानी रखने और ट्विटर हेल्प डेस्क अथवा आमजन द्वारा टैग की गई शिकायतों / परिवेदनाओं पर त्वरित रिप्लाई देने, साथ ही विवादस्पद पोस्ट/ट्वीट/न्यूज/वीडियो आदि के संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, नोडल अधिकारी सोशल मिडिया सैल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में सोशल मिडिया सेल द्वारा मार्च माह में ट्विटर हेल्प डेस्क द्वारा टैग की गई शिकायतों / परिवेदनाओं पर मात्र 2 मिनिट औसतन में त्वरित एवं मर्यादित रिप्लाई देकर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
ज्ञातव्य है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त आमजन की शिकायतों एवं परिवेदनाओं के त्वरित, तथ्यात्मक और संवेदनशील निस्तारण के साथ-साथ भ्रामक सूचनाओं (फेक न्यूज) पर 2 से 5 मिनट के भीतर त्वरित उत्तर प्रदान करने हेतु सभी इकाइयों को निर्देशित किया गया था। उक्त दिशा-निर्देशों की उत्कृष्ट पालना करते हुए बालोतरा पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने माह मार्च 2025 में केवल 2 मिनट के औसत समय में जवाब देकर न केवल विभाग की डिजिटल सक्रियता, दक्षता और जवाबदेही का परिचय दिया, अपितु राजस्थान पुलिस के समस्त 48 ट्विटर अकाउंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक राज्यस्तरीय उपलब्धि भी अर्जित की है।
बालोतरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल की तकनीकी दक्षता, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता एवं उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यशैली निहित है, जिसकी केंद्रबिंदु भूमिका कांस्टेबल मिश्रे खां (1745) द्वारा निभाई गई। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूर्ण निष्ठा, नवाचारयुक्त सोच एवं समर्पण के साथ कार्य करते हुए बालोतरा पुलिस की डिजिटल उपस्थिति को सशक्त किया और सोशल मीडिया के क्षेत्र में इकाई को विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी इस उल्लेखनीय सेवाभावना और डिजिटल दक्षता की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उन्हें विशेष अवसर पर सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।
नोटः- किसी भी संदिग्ध गतिविधि या शिकायत के लिए बालोतरा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैण्डल @SP_Balotra को टैग कर तुरंत सूचित करें, सोशल मिडिया सेल द्वारा उस पर शीघ्र व उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।