तूफानी बरसात से सिवाना क्षेत्र में भारी नुकसान, विधायक भायल के निर्देश पर शुरू हुआ सर्वे
सिवाना/बालोतरा:
सिवाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जारी तूफानी हवाओं और भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विशेष रूप से अनार की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है। जगह-जगह बिजली के खंभे गिरने और 33 केवी वाव नगर सब स्टेशन के डेमेज होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।
हालांकि विधायक हमीरसिंह भायल प्रदेश भाजपा कार्यालय के निर्देशानुसार तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए गुजरात के वडोदरा प्रवास पर हैं, परंतु उन्होंने दूरभाष के माध्यम से अपने निजी सहायक से क्षेत्र की पूरी जानकारी लेकर जिला कलेक्टर बालोतरा एवं स्थानीय उपखंड अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत से तत्काल संपर्क किया।
विधायक भायल के निर्देश पर उपखंड अधिकारी ने फील्ड में अधिकारियों की टीम भेजकर सर्वे कार्य शुरू करवाया है। निजी सहायक कोज सिंह के साथ उपखंड अधिकारी स्वयं गुड़ा नाल, सिनेर, अन्नपूर्णा नगर, भाखर पूरा, धारणा, मीठोडा, पादरू, वाव नगर, कांखी, खुलवाना नाडा, रेलों की ढाणी, ईटवाया, मानपुरा, सरियादेवी नगर, कुंडल, मुंबारी, सेला, हेमावास, धीरा व रमणीय क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा ले चुके हैं।
इस दौरान अनार की फसलों के खराबे, बिजली विभाग की संरचनात्मक क्षति, कच्चे मकानों की छतों के उड़ने, और कुछ स्थानों पर पशु हानि जैसी घटनाएं सामने आईं। हल्का पटवारियों को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जरूरतमंदों को समय पर राहत पहुंचाई जा सके। विद्युत विभाग को भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त सिणधरी और समदड़ी उपखंडों की स्थिति की भी जानकारी ली गई है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन और आमजन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। गुजरात प्रवास पर होने के बावजूद विधायक श्री भायल की सक्रियता और त्वरित निर्देशों से पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।