बाड़मेर। विधानसभा क्षेत्र बायतु के सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप संबंधी सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रिटरिंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु विवेक व्यास ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप संबंधी सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन बाटाडु में ‘‘अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम’’ थीम पर श्रमिक वर्ग में मतदान जागृति हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाकर निर्वाचन आयोग के नवाचारों होम वोटिंग, वेबकास्टिंग के बारे में बताया तथा चुनाव संबंधी विभिन्न एप्स की जानकारी देकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही मतदान दिवस व समय की जानकारी देकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प करवाया गया।
