सिवाना(बालोतरा): सियासत का सियासी पारा परवान पर है तो विधायक की कुर्सी के प्रबल दावेदारों की धड़कनें तेज है, सिवाना विधानसभा में राजनीति घमासान दोनो मुख्य पार्टियों में देखने को मिल रहा है। पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी होने के इंतजार में जनता में संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर कयासो में इजाफा होता जा रहा हैं , भाजपा से विधायक पद के उम्मीदवारों की बात करें तो वर्तमान विधायक हमीरसिंह भायल जो दो बार लगातार विधायक पद पर रहने से उनकी दावेदारी को मजबूती से देखा जा रहा हैं तो वही युवा नेता सोहनसिंह भायल भी अपनी दावेदारी दिखने में पीछे नहीं है, युवाओं में पकड़ रखने के साथी पार्टी के दिग्गज नेताओं में अपनी पैठ मजबूत रखने से उनकी दावेदारी को मजबूती में देखा जा रहा हैं तो वही समाजसेवी और पार्टी से जुड़े नेता गंगासिंह काठाडी भी लंबे समय से क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करवाने से लेकर पोस्टर प्रचार प्रसार से लोकप्रियता में देखे जा रहे है साथ ही दिल्ली में अपने कारोबार के चलते पार्टी के उच्च नेताओं तक अपनी साख़ रखते हैं जिसकी बदौलत अपनी दावेदारी में पीछे नहीं हैं। भाजपा में इस बार सिवाना विधानसभा में दावेदारों की सूची छोटी ना माने, इस दौड़ में संघ(आरएसएस) से जुड़े युवा नेता डॉक्टर जोगेंद्र सिंह सिलोर, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी , खेतसिंह भाटी, पृथ्वीसिंह रामदेरिया के साथ बाबूलाल परिहार भी अपना दमखम दिखा रहे हैं, या यूं कहे कि इस बार भाजपा में उम्मीदवारों की लंबी लाइन है। कांग्रेस में भी इस बार भी यही हाल है सिवाना में कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से हो रही हार को पार्टी एक तरफ से जीतने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारी में खींचतान और गुटबाजी भी किसी से छिपी हुई नहीं है, स्थानीय नेताओं ने इस बार दावेदारी जताने का रिकॉर्ड बना दिया है जो पहली बार हुआ है, कांग्रेस के खाते में सिवाना की सीट को पिछले लंबे समय से हारा हुआ ही माना जाता रहा है मगर इस बार इस सीट को जितना पार्टी के लिए मूंछ का बाल बना हुआ है सूत्रों की माने तो कांग्रेस के आला नेताओं की हरी झंडी पर पिछले लंबे समय से सुनील परिहार लोगों में अपनी पैठ बना रहे हैं साथ ही दावेदारी को लेकर गणित बिठा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के दूसरे खेमे के सभी नेता अपनी अलग ही जाजम बिछाए बैठे नजर आ रहे हैं जिसमें वालाराम चौधरी पूर्व जिला प्रमुख , पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, बगदाराम चौधरी, भंवरलाल देवासी पंचायत समिति सदस्य, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, वर्तमान प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, रामनिवास आचार्य, पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित सहित अन्य नेताओं ने अपनी दावेदारी दिखा रखी है। नेताओं में टिकट को लेकर बने घमासान पर मंथन का दौरा जारी है। दोनों पार्टियों के लिए इस बार अपने प्रत्याशियों को खड़ा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, नेताओं के लिए दोनों पार्टियों से सूची जारी होने पर ही राहत की सांस मिलेगी या विरोध का बवाल होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस बार सिवाना विधान सभा के चुनाव बड़े ही रोचक होने वाले हैं।
सिवाना विधानसभा चुनावों में दोनो मुख्य पार्टियों के दावेदारों में सियासी घमासान जारी
October 19, 2023
Tags
