समदडी/सिवाना : भाजपा केंद्रीय विद्यायक प्रवास कार्यक्रम के तहत पूर्व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान विधायक जीतू भाई वाघानी व सिवाना विधान सभा विस्तारक सुरेश वैष्णव ने चौथे दिन सिवाना विधान सभा कि बैठक समदडी मण्डल के राखी गाँव से श्रीगणेश किया। भाजपा के गंगासिंह राठौड काठाडी व साथ में हमीरसिंह भायल, सोहनसिंह भायल, बालोतरा किसान मोर्चा अध्यक्ष जयराम प्रजापत, obc मोर्चा अध्यक्ष इन्दाराम चौधरी, अशोकसिंह राजपुरोहित व राखी गाँव के गणमान्य भाजपा पदाधिकारीगण व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे। खंडप गाँव में पूर्व सरपंच चंपालाल जैन के घर पर बैठक रखी गई जहां भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समदड़ी मंडल के मंडल अध्यक्ष पारस प्रजापत, महामंत्री लक्ष्मणसिंह कोटडी, रमेश श्रीमाली व महामंत्री शैतानसिंह भाटी, व अन्य मंडल के सभी साथी उपस्थित रहे। वही दोपहर का सहभोज कानसिंह कोटडी के घर पर रखा गया। भलरो का वाडा महादेव मंदिर में संरपच प्रतिनिधियो के साथ बैठक रखी गई। कोटडी सरपंच खेतसिह, अजीत संरपच सुरेंद्रसिंह चारण, खेजडीयाली संरपच, भलरो का वाडा के सरपंच व उपस्थित सभी सरपंच संघ के साथ जीतू भाई वाघाणी ने चाय पर चर्चा करते हुए गुजरात मॉडल कि तरह राजस्थान मे भी डबल इंजन कि सरकार बनाने का मंत्र दिया, व मंदिर मे रूद्राभिषेक कर शिवजी से क्षेत्र कि खुशहाली व राजस्थान मे पूर्ण महुमत कि भाजपा सरकार बने ऐसी कामना कर महंत श्रीजी का आशीर्वाद लिया उसके बाद समदडी मे बजरंग वाटिका मे हनुमानजी बालाजी के दर्शन कर संयुक्त बैठक ली जिसमे मंडल के पदाधिकारीगण, जिले के पदाधिकारीगण, व प्रबुद्ध जन, एवं सभी मोर्चाओ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, वहा पर किसानो के साथ भी चर्चा हुई उसके बाद गणपत मेहता के घर पर व्यापार प्रकोष्ठ के साथ चर्चा करते हुए इसी कडी मे अगले दिन कि बैठक सिवाना मंडल मे होनी निश्चित हुई।